श्री रमेश चन्द्र कुण्डे की आज सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

बाँदा : मा0सदस्य उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग श्री रमेश चन्द्र कुण्डे की आज सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को सफाई कर्मियों के देयकों एवं मृतक आश्रितों के नियुक्ति प्रकरणों का समय से निस्तारण करने एवं संविदा कर्मियों का भुगतान समयानुसार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण किये जाने एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीडन के अन्तर्गत लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिसके अन्तर्गत बताया गया कि गतवर्ष 4028 अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की भी समीक्षा करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनुसूचित जाति के लोगों को चिकित्सा सुविधा हेतु आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम जन आरोग्य योजना एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति बस्ती एवं मलिन बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर रखने तथा साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।  बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 पी0के0पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक अवस्थी सहित अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत बाॅदा/नरैनी/मटौंध एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बांदा द्वारा निःशुल्क प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित।
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.