आज सर्किट हाउस सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन

बाँदा : आज सर्किट हाउस सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पटेल द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व में की गई जनसुनवाई की प्रगति की जानकारी ली गई तथा विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, राजस्व, विद्युत, पंचायती राज आदि — से संबंधित समस्याओं पर महिलाओं से संवाद किया गया। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, भूमि विवाद जैसे विषयों पर शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक प्रकरण — फरियादी राधिका का — मौके पर ही पति-पत्नी से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर सुलझा लिया गया। श्रीमती पटेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की यह प्राथमिकता है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ी महिला की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से प्राप्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ प्रशासन नहीं पहुँच पा रहा है, वहाँ राज्य महिला आयोग स्वयं पहुँच कर महिलाओं को उनकी मूलभूत सुविधाएं दिलाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित विभागों की महिला संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें। उन्होंने यह विश्वास जताया कि सभी विभाग आपसी सहयोग से कार्य करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे। श्रीमती पटेल ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों, विशेष रूप से बेटियों को संस्कार और निर्णय लेने की शिक्षा दें ताकि वे सही दिशा में अपने जीवन के निर्णय ले सकें। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना हम सभी का कर्तव्य है। अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचे, यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी दिशा में हमारा निरंतर प्रयास जारी रहेगा। जनसुनवाई के पश्चात सर्किट हाउस  में महिला आयोग सदस्य द्वारा एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम वृक्षों का रोपण भी किया गया बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्री कृष्ण कांत त्रिपाठी जिला   प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं आप पार्टी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निशुल्क प्रकाश  नार्थ हेतु प्रेषितल

रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.