मिट्टी पुराई के नाम पर चल रहा बंदरबांट का खेल,लाखों का हुआ भुगतान

बांदा : कमासिन ब्लाक की कुछ ग्राम पंचायतों में इन दिनों जिस तरफ नजर दौडायेगें उधर एक से बढ़कर एक दिग्गज भृष्टाचार मचाते हुए नजर आयेंगे। भले ही वो बातें ईमानदारी की करते हों लेकिन हकीकत कुछ और ही होती है । हम बात कर रहे हैं बांदा जनपद के कमासिन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरा की जहां प्रधान सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपये डकारा जा रहा हैं। जानकारी के लिए बता दे कि गांव में एक रास्ते पर कोटेदार के यहां से संजय की ओर मिट्टी भराई कार्य के नाम पर लीपापोती कर रास्ते पर नाम मात्र की मिट्टी डाल कर लाखों का भुगतान भी कर लिया गया। वहीं जब इस मामले में लोगों से जानकारी ली गयी तो लोगों ने बताया कि यहां एक भी मिट्टी नहीं डाली गयी थी लेकिन जब किये गये भुगतान की चर्चा हुई तो दिसम्बर महीने में दो तीन ट्राली मिट्टी और बजरी डाली गयी थी।वहीं कोटेदार के घर के सामने स्थानीय महिला बेसनिया ने कहा कि हम तुम्हें विल्कुल सही सही बता दे रहे हैं हमें न उनसे कुछ मिलना है न तुमसे यहां रास्ते में उधर का पानी आता था जिसके लिये यहां पर सिर्फ एक ट्राली मिट्टी युक्त बजरी डाली गयी है इसके अलावा रास्ते में एक भी मिट्टी नहीं डाली गयी। बाकी हालत आप स्वयं देख ही रहे हैं यहां यह हाल है कि पास मे विद्यालय है और छोटे छोटे बच्चे पढने आते हैं जो इस रास्ते में गिर गिर पडते है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है सब आपके सामने है यह आम रास्ता है इसमें किसी प्रकार की कोई मिट्टी नहीं डाली गयी है। इस रास्ते में आरसीसी पडी है तो मिट्टी कहां पडेगी। हां पिछले साल प्रधान ने अपने घर में दरबाजे पर मिट्टी पुराई थी हो सकता है उसने अपने दरबाजे पर पुराई गयी मिट्टी को रास्ते के नाम दिखाकर सरकारी पैसा निकाल लिया हो तो पता नहीं बाकी इतनी ज्यादा लागत की यहां कहीं कोई मिट्टी नही डाली गयी है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो इसी रास्ते के नाम पर 15 जून 2024 को वित्त से 1 लाख 45 हजार तीन सौ अरसठ रुपये का भुगतान बजरंग इंटरप्राइजेज के नाम किया गया। इतना ही नहीं सूत्रों कि माने तो इसी तरह इसके पहले भी कई भुगतान किये गये हैं जिसमें 24 नवम्बर 2023 को विभिन्न जगहों में मिट्टी भराई के नाम पर इसी फर्म (बजरंग इंटर प्राइजेज) के नाम 73 हजार 290 रुपये का भुगतान, तथा गौशाला में मिट्टी पुराई के नाम पर 12 जुलाई 2022 को 63 हजार 598 रुपये का भुगतान किया गया है। वहीं आर आरसी में भी मिट्टी भराई एवं अन्य विभिन्न स्थानों में के नाम पर 26 नवम्बर 2024 को 24 हजार 228 रुपये का बजरंग इंटरप्राइजेज के नाम भुगतान किया गया है। जबकि मौके पर देखने में लगभग 1 या 2 ट्राली मिट्टी ही पडी दिखाई दे रही है और आरसी सेंटर के अगल बगल उसी तरह खाली जगह पडी है। वहीं खेल रहे बच्चों से जब जानकारी ली गयी तो उन्होंने आफ कैमरा कहा सब आपके सामने है बस इतनी ही मिट्टी पडी है।
रिपोर्टर : रामकृपाल यादव
No Previous Comments found.