आयुक्त द्वारा बी-पैक्स खुरहण्ड का औचक निरीक्षण, खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाँदा : आज आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा श्री अजीत कुमार द्वारा उपायुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता, चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा के साथ बहु-उद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) खुरहण्ड का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कृषकों—1. श्री राजकिशोर गौतम (ग्राम मसुरी), 2. श्री रामप्रकाश (ग्राम मसुरी) एवं 3. श्री प्रशांत द्विवेदी (ग्राम छिबांव)—से खाद (उर्वरक) वितरण संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। कृषकों ने अवगत कराया कि खाद की उपलब्धता बनी हुई है एवं वितरण भी किया जा रहा है। परन्तु यह भी बताया गया कि खाद का वितरण समान रूप से किया जा रहा है, जबकि छोटे और बड़े किसानों की आवश्यकताएं भिन्न होती हैं—जिसका संज्ञान लिया जाना चाहिए।
इस पर आयुक्त महोदय ने उपायुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता को निर्देशित किया कि खाद (उर्वरक) की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित की जाए तथा वितरण कृषकों की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सहकारी समितियों एवं वितरण केन्द्रों का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए।
आयुक्त महोदय ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि किसी भी केन्द्र पर ओवर रेटिंग, नकली खाद की आपूर्ति अथवा वितरण में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कृषकों के हितों की सुरक्षा एवं पारदर्शी खाद वितरण व्यवस्था शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.