संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस निजामी पैलेस बांदा में मनाया जाना है

बाँदा : संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस निजामी पैलेस बांदा में मनाया जाना है जिसके मुख्य अतिथि श्री संत कबीर नगर के (सांसद) लक्ष्मीकांत निषाद जी का आगमन होना है उसी तैयारी को लेकर नगर तिंदवारी मे पूर्व चेयरमैन श्री बृजेश सिंह पटेल जी के आवास में नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष श्री मधुसूदन कुशवाहा जी जिला महासचिव एजाज खान जी नगर अध्यक्ष फैसल राईन मिले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की बृजेश पटेल जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान विरोधी पार्टी है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी संविधान को लेकर चलने वाले नेता है PDA को साथ लेकर संविधान संविधान के रक्षा का संकल्प लिया है
नगर अध्यक्ष फैसल राईन ने कहा की गांव-गांव मधुशाला खुल गई है और पाठशाला बंद कर दी गई है जो की गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बैठक में मौजूद सत्येंद्र सिंह पटेल, रमजान सिद्दीकी, संजय गिरी, जितेंद्र वर्मा उर्फ मोंटी आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.