झूलते ढीले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से भैस की मौत

बांदा : कमासिन थाना क्षेत्र के अंदौरा गांव में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। पीड़ित किसान बासुदेव खेंगर ने बताया कि मै अपनी भैंस खेतों में चराने गया था लेकिन अचानक भैस जमीन के करीब झूल रही ग्यारह हजार की तार की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीडित का आरोप है कि यह घटना विभाग की लापरवाही से हुई है जिसके लिये कई बार विभाग के कर्मचारियों से लोगों ने ढीले तार को सही कराने की मांग की  लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे आज यह हादसा हो गया। वहीं पीड़ित ने जल्द इस लाइन को सही कराने व घटना से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तार जमीन के इतने नजदीक है कि लोगों के आने जाने में भारी खतरा बना हुआ यदि समय से यह तार सही नहीं की जाती तो कभी भी और बडी घटना घट सकती है।

रिपोर्टर : रामकृपाल यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.