आखिर कार सफेदपोश नेताओं एवं सी. एम . ओ. बांदा को दागी सफेदपोश

बांदा : आखिर कार सफेदपोश नेताओं एवं सी. एम . ओ. बांदा को दागी सफेदपोश डॉ . सर्वजीत पटेल क्यो आए पसंद तिंदवारी प्रभारी की नियुक्ति में जल्दी क्यू सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दागी डॉ. सर्वजीत पटेल को तिन्दवारी P.H.C.का प्रभारी बनाए जाने की चर्चा में है सी. एम. ओ. बांदा की कौन सी एसी मजबूरी है जो डॉ. सर्वजीत पटेल जैसे दागी डॉक्टर को प्रभारी बनाया जा रहा है सूत्र बताते हैं जी उसे खेल में लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है बस फाइनल आदेश बाकी है क्या पूरे जिले में यही डॉक्टर मिला है जो हमेशा विवादों के घेरे में बना रहता है इसके पूर्व में भी तिंदवारी एचसी में प्रभारी थे तो महिलाओं ने इसके ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे। जिलाधिकारी महोदय को चाहिए कि ऐसे भ्रष्टाचारी डॉक्टर की तैनाती तिंदवारी में ना की जाए गरीबों का भला नहीं होगा।
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.