जिलाधिकारी श्रीमती जे० रीमा ने नांदादेव के मजरे शकर पुरवा एवं मरझा का निरीक्षण किया

बाँदा - जिलाधिकारी श्रीमती जे० रीमा ने तहसील पैलानी के बाढ प्रभावित क्षेत्रो सिंधनकला,नांदादेव के मजरे शकर पुरवा एवं मरझा का निरीक्षण किया। उन्होंन सर्वप्रथम पैलानी डेरा एवं सिंधनकला का निरीक्षण करते हुए सिधनकला रोड के रपटे में पानी आ जाने से पुलिस अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को बैरीकेटिंग लगाकर बंद करने के साथ लोगों एवं बच्चों को नदी किनारे नही जाने देने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने नांदादेव के मजरों का पैलानी डेरा से मोटर वोट के द्वारा शंकर पुरवा एवं मरझा का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के समय उपस्थित उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ से प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराये। उन्होंने शंकर पुरवा एवं मरझा में ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा कि अपने घरों में रहें तथा जल स्तर बढने पर तथा नदी के आस-पास नही जाये। निरीक्षण के दौरान मजरो में जल भराव था। घरों में पानी जाने की स्थिति उत्पन्न नही हुई है। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को बाढ से बचाव हेतु राहत कार्यों नाव/बोट एवं आवश्यक खाद्य सामग्री तथा अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के साथ प्रभावित लोगों को सामग्री का वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्याप्त संख्या में वाटर लाइफ जैकेट बाढ से बचाव हेतु लोगों को उपलब्ध कराये जाने तथा स्थिति पर शतत् निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि राहत शिविर में ठहरने, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा, शौचालय तथा आवश्यक व्यवस्थायें तत्काल करने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पैलानी, तहसीलदार पैलानी, लोक निर्माण विभाग सहित सम्बन्धित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बांदा द्वारा निःशुल्क प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित।
रिपोर्टर - क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.