जिलाधिकारी बांदा, श्रीमती जे०रीभा की अध्यक्षता में तहसील बबेरू में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

बाँदा : जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाये।सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में कुल 45 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से राजस्व विभाग, पुलिस, विकास,  विद्युत व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से आज मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण, जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कराया। संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पतवन के एक फरियादी द्वारा उसके नलकूप के पास विद्युत तार नीचे होने को ठीक कराए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम समगरा के एक फरियादी द्वारा उसका कच्चा घर गिर जाने पर जिलाधिकारी ने जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। एक फरियादी द्वारा अंत्योदय कार्ड बनवाए जाने तथा एक अन्य फरियादी द्वारा राशन कार्ड में नाम कट जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नेता नगर की एक महिला फरियादी द्वारा जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पर संबंधित लेखपाल को जांच कर कार्रवाई की जाने के निर्देश दिएl सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बबेरू में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, उप जिलाधिकारी बबेरू श्री रजत वर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बादा द्वारा निःशुल्क प्रकाशनार्थ हेतु प्रेषित।

रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.