जिलाधिकारी श्रीमती जेo रीभा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने आज तहसील बबेरू के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया।

बाँदा : जिलाधिकारी श्रीमती जेo रीभा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने आज तहसील बबेरू के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मर्का का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान तथा अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर बाढ़ का पानी आ गया है, उस स्थान पर नाव सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिन लोगों के घरों के पास पानी भर गया है उनको आवश्यक खाद्य सामग्री किट भी तत्काल व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश तहसीलदार बबेरू को दिएl उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को नदी के पास न जाने दे तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि गांव के लोगों को जागरूक करें कि वह स्वयं एवं अपने बच्चों को नदी के पास नहाने अन्य किसी कार्य से ना भेजेंl उन्होंने आवश्यकता अनुसार लाइव जैकेट भी उपलब्ध रखने के निर्देश दिएl निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत बबेरू एवं तहसीलदार बबेरू सहित ग्राम प्रधान एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहेल
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.