टी० बी० कार्यक्रम, हेपेटाईटिस, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन

बाँदा : को उ० प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के निर्देशानुसार अन्तरर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सघन अभियान के अन्तर्गत एच. आई. वी. एड्स जागरुकता, टी० बी० कार्यक्रम, हेपेटाईटिस, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर बाँदा में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा० विजेंद्र सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०: कृष्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बाँदा एवं जिला क्षयरोग एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी एचआईवी एड्स विषय, टी० बी०, हेपेटाइसिस, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस शिविर में HIV/ syphilis, टी० बी , हेपेटाइसिस, एचआईवी एवँ दन्त मरीजों का एचआईवी जांच एवँ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर ART केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहसिन खान, डा० प्रसून खरे दन्त, विशेषश डा० मुकेश कुमार E.N.T., डा० महेश गुप्ता ENT सर्जन, डॉ हृदयेश पटेल नोडल आफिसर ART एवं ICTC, केन्द्र, इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (दिशा) ब्रजेंद्र कुमार द्वारा 1097 एवँ ऐक्ट 2017 के बारे बिस्तारपूर्वक बताया गया, श्री मुन्नालाल प्रजापति सुपरवाइजर श्री आमिर हाशमी अकाउटेंट टीबी क्लीनिक, गणेशप्रसाद जिला PPM समन्वयक , रिजवान हुसैन अकाउंटेंट, दिनेश कुमार, L.T. टी० बी बाँदा, हितेन्द्र कुमार L.T. ICTC, निर्भय सिंह PPTCT LT:, उमा शुक्ला प्रोग्राम सहायक (दिशा), टी० आई० सर्वार्थ सेवा संस्थान परियोजना प्रबंधक संजय सिंह, फूल सिंह, अवधेश शुक्ला एआरटी काउंसलर अजय कुमार साहू, समस्त एआरटी स्टाफ मौजूद रहा
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.