कल्याण के 11 वर्ष पर चित्र प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

बाँदा : जिलाधिकारी बांदा जे रीभा ने आज केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के 11 वर्ष’ पर आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
देशभर में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस चित्र प्रदर्शनी व जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की क्षेत्रीय इकाई बांदा द्वारा आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में सांस्कृतिक व अन्य जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन होगा।   
चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात अपने संबोधन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बांदा ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि पढ़ाई के पास एक जादू होता है जीवन बदलने का। आपकी अन्य वस्तुएं कोई भी ले सकता या चोरी हो सकती हैं। लेकिन आपका पढ़ा हुआ आपसे कोई नहीं ले सकता। 
 
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को विद्यालय में मोबाइल फोन न लाने के लिए बोलते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों को स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान एंडरोइड फोन उन्होने लिया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से कहा आप सब भी मोबाइल फोन से दूर रहिए। स्कूल में फोन किसी भी सूरत में नहीं इस्तेमाल करना है। पढ़ाई के पास आपका जीवन बदल देने की शक्ति है। साथ ही कहा कि आज से लगभग 80 वर्ष पहले जिन बलिदानियों ने हमें आजाद करने के लिए अपने प्राणों की आहुती दी। हमें उनको याद रखना बहुत जरूरी है।    
 
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा दिनेश कुमार ने छात्रों से कहा कि दिनांक 16 अगस्त को भी चित्र प्रदर्शनी लगी रहेगी। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इसे देखने के लिए आना चाहिए। 
प्रदर्शनी पर कहा कि आज 15 अगस्त 2025 को देश आजादी के 78 वर्ष पूरे कर रहा है। यह दिन हमें अपनी मातृभूमि के प्रति अपने प्यार और गौरव को दर्शाता है। 
 
इससे पूर्व सुबह आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के छात्रों ने उत्साह से हर घर तिरंगा रैली विद्यालय प्रांगण से निकाली। देशभक्ति से ओत-प्रोत छात्रों ने गगनचुंबी नारे लगा जगह-जगह- लोगों को उत्साहित किया।
इस दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व अन्य मनोरंजक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 और 16 अगस्त को आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी के पहले दिन एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता 25 प्रतिभागी थे। 
गौरतलब है कि इस जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय बांदा द्वारा किया जा रहा है। 
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, गौरव त्रिपाठी ने कहा कि आज जिस भूमि को हम अपना स्वतंत्र देश मानते हैं उसे आजाद हुए 78 वर्ष हो चुके हैं। इस वर्ष हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस विद्यालय में लगी हुई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर आप सभी अति-महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं व सरकार के द्वारा चलाई जा रही भिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं को जान सकते हैं। और अपने से जरूरतमंद लोगों को आप इन योजनाओं के बताने मात्र से आप किसी का भला करेंगे और उस व्यक्ति को समय से उचित लाभ या मदद मिल सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस बात पर ज़ोर देते हैं कि भारत एक युवा राष्ट्र है। जिसमें अपार युवा शक्ति है। उनका कहना है कि आज 20-25 वर्ष की आयु के युवा जब 45-50 वर्ष की आयु में पहुंचेंगे तो विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी होंगे। 
जन-जागरूकता कार्यक्रम में मंत्रालय के नामित सांस्कृतिक दल लोकवाणी, महोबा के कलाकारों द्वारा मनोरंजक माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना व स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्टाल लगा लोगों को स्वास्थ्य, पुष्टाहार संबंधी व अन्य जानकारियाँ दीं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे विद्यालय के शिक्षकगण व अन्य विशिष्टजन
 
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.