सेवर्स् ऑफ लाइफ ब्लड डोनेशन नेटवर्क संस्था के तहत हुआ ब्लड डोनेश

बाँदा : जिलाधिकारी बाँदा श्रीमति जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदातों का हाल-चाल जाना और शुभकामनाएं दी,एवं ब्लड डोनेट करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया। संस्था के द्वारा जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने ब्लड डोनेशन के लिए मोटिवेशनल कैंपों को समय-समय पर आयोजित करने की बात कही ताकि सभी लोगों को रक्तदान करने के फायदे एवं जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके जिससे रक्त के अभाव में किसी की जान ना जा सके।कैंपों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाए संबंधित लोगों को इस कार्य के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीएमओ विजेन्द्र सिंह,अपर सीएमओ डॉ0 आर.एन प्रसाद ,अपर सीएमओ डॉ0 अजय कुमार, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ0 सुनीता सिंह, सीएमएस पुरुष चिकित्सालय डॉ0 किशुन कुमार संस्था के संरक्षक शेख़ सऊद उद जमा अध्यक्ष सलमान खान,सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,डॉ0 नम्रा शिराज,सदस्य आशिफ अंसारी,गौरव सक्सेना,जुनैद सिद्दीकी,आदि उपस्थित रहे।
रक्तदान के तदुपरांत सेवर्स् ऑफ लाइफ ब्लड डोनेशन नेटवर्क की टीम ने राजकीय स्पर्श अंध विद्यालय महोखर, वृद्धा आश्रम एवं मेडिकल कॉलेज में सभी लोगों को फल वितरण किया लगभग 700 लोगों को फल वितरण किया गया। संस्था के सभी सहयोगियों ने इस कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज सेवा के कार्य में शामिल हो मानवहित की सेवाएं प्रदान की।
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी
No Previous Comments found.