बच्चों से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे आने का आह्वान
बांदा - अतर्रा जीवन सुधा फाउंडेशन द्वारा वर्तमान की ज्वलंत समस्या जलवायु परिवर्तन के निदान के लिए विद्यालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे सतत जागरुकता अभियान की अगली कड़ी के रूप में हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा में पर्यावरण व प्रकृति संरक्षण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने बच्चों से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे आने का आह्वान किया | संस्था के संस्थापक व मुख्य मार्गदर्शक श्रीराम सिंह लोध ने बच्चों को बताया कि जीवन के संरक्षण के लिए पानी को बनाया नहीं जा सकता है, केवल और केवल पानी को बचाना ही एकमात्र विकल्प है ,उन्होंने वर्तमान में जलवायु परिवर्तन की समस्या की वजह से प्रकृति में आ रही
अनियमताओं पर विस्तार से चर्चा की और उस समस्या के निदान के लिए वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण को एकमात्र उपाय बताया। फाउंडेशन के वानिकी विशेषज्ञ हनुमान दास राजपूत ने प्रकृति का तारतम्य भगवान से जोड़ा व भूगर्भ जल संवर्धन के लिए खेतों की मेड़बंदी को एक अनिवार्य शर्त बताया, उन्होंने खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए, प्रकृति द्वारा प्रदत्त नाइट्रोजन को प्रथम वर्षा में सहेजने के उपाय भी बताए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राकेश सिंह, राजेंद्र यादव, अवधेश प्रताप सिंह, ओमप्रकाश यादव, मनोज कुमार, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार जनार्दन सिंह ,पंकज यादव, मनीष कुमार सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्टर - उमंग गुप्ता


No Previous Comments found.