अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना तिन्दवारी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

बाँदा - अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज द्वारा देर रात्रि थाना तिन्दवारी का आकस्मिक निरीक्षण कर अर्दली रूम किया गया । इस दौरान थाना अभिलेखों एवं रजिस्टरों का अवलोकन कर उन्हे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए । अर्दली रुम के दौरान थाना प्रभारी व सभी विवेचकों से उनके क्षेत्रो की आपराधिक घटनाओं के ग्राफ के बारे में जानकारी ली गई साथ ही निर्देशित किया गया कि ऐसे हॉटस्पॉट को चिन्हित करें जहां रात्रि के समय आपराधिक घटनाएं अधिक होती हैं तथा ऐसे स्थानों पर पुलिस निरंतर भ्रमणशील रहे । अपराधों की समीक्षा के क्रम में माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान थाने मे विवेचनाओं की समीक्षा, अपहर्ताओं की बरामदगी के निर्देश दिये गए साथ ही वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । इस दौरान थानों के विभिन्न रजिस्टरों, मिशन शक्ति केन्द्र, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालयों, मेस आदि को चेक कर प्रभारी निरीक्षक थाना तिन्दवारी श्री दीपेन्द्र कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।

रिपोर्टर - क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.