ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार की मौत
बांदा : अतर्रा बांदा बबेरू तहसील के ग्राम भदेहदु निवासी गया कारण का 19 वर्ष की पुत्र रोहित 35 वर्ष चचेरे भाई अशोक के साथ बाइक से रिश्तेदारी में निमंत्रण आया था दोनों बात सवर जैसे ही बिसंडा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तभी अचानक ओवर चेक करने के चक्कर में पीछे बैठे रोहित गिरकर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया है जिससे रोहित की मौके पर मृत्यु हो गई रेलवे ट्रैक पर उत्सव होने पर दोनों तरफ जाम लग रहा सूचना मिलने के बाद मौके मेंपुलिस पहुंची और लगे हुए जाम को खुलवाया घटना की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार थाना परिषद पहुंच गए जहां उन्हें शव को जिला मुख्यालय भेजने की जानकारी मिली इसके बाद रिश्तेदारों ने आक्रोशित होकर अभद्रता करने लगे प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह द्वारा ट्रक व चालक को हिरासत में लेने की बात कहने पर आकर्षित लोग शांत हुआ।
रिपोर्टर : उमंग
No Previous Comments found.