न्यायालय में सख़्त पैरवी से गैंगस्टर व माफिया अपराधियों पर शिकंजा कसने वाले विशेष लोक अभियोजक सौरभ सिंह सम्मानित
बाँदा : जनपद बाँदा में संगठित अपराध, गैंगस्टर एवं माफिया अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई में न्यायिक स्तर पर अहम भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत नियुक्त विशेष लोक अभियोजक श्री सौरभ सिंह को उनके उत्कृष्ट अभियोजन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के जल राज्य मंत्री माननीय श्री रामकेश निषाद जी तथा
पुलिस अधीक्षक बाँदा, श्री पलाश बंसल (आई.पी.एस.) द्वारा
श्री सौरभ सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान गैंगस्टर एवं माफिया अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय में की गई सशक्त, निरंतर एवं प्रभावी पैरवी, पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय तथा अभियोजन के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रदान किया गया।
बताया गया कि विशेष लोक अभियोजक श्री सौरभ सिंह द्वारा मामलों की सूक्ष्म जांच, ठोस कानूनी तर्क और समयबद्ध पैरवी के चलते कई गंभीर मामलों में दोषसिद्धि सुनिश्चित हुई है। इससे संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनपद में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी मजबूत हुई है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रभावी अभियोजन व्यवस्था अपराध नियंत्रण की सबसे मजबूत कड़ी है। श्री सौरभ सिंह द्वारा किया गया कार्य न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आमजन में कानून के प्रति विश्वास को भी बढ़ाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी


No Previous Comments found.