उत्तरी वारने पैक्स चुनाव का प्रचार प्रसार, विधायक चुनाव से कम नहीं

बांका :  जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के पैक्स चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों जितनी नजदीक आ रही है। चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनावी से गर्मी चरम पर है। लेकिन चांदन प्रखंड क्षेत्र उत्तरी वारने पैक्स अध्यक्ष  प्रत्याशीयों का प्रचार प्रसार कुछ अलग ही हो रहा है। यहां का प्रचार- प्रसार एमपी -एमएलए के चुनावी प्रचार से काम नहीं है। प्रत्याशियों ने गांव का दौरा बहुत बड़ी काफिला के साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं। उत्तरी वारने पैक्स अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार अरविंद यादव, तारिणी यादव एवं दीपक दास दावेदार थे। जिसमें एक प्रत्याशी दीपक दास ने अरविंद यादव के साथ मर्ज कर दिया है। अब दीपक दास अपनी वोट अरविंद यादव के नाम से मांग रहे हैं। फिर भी मैदान में दो प्रत्याशी तरणी यादव एवं अरविंद यादव डटे हुए हैं। और दोनों अपने-अपने चुनाव चिन्ह लेकर घर-घर मतदाताओं से मिलते हुए अपने पक्ष में मत डालने के लिए आरजू मिन्नतें कर रहे हैं। वहीं मतदाता अभी खुलकर किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में अपने जुबान नहीं खुल रहे हैं। मतदाताओं की चुप्पी  प्रत्याशियों के परेशानी बढ़ा रही है। हालांकि मतदाता भी वक्त की नजाकत का रुख भांपने में लगे हैं। हालांकि कमोबेश हर पंचायत के पैक्स चुनाव में इस बार का चुनावी मुकाबला कांटे की टक्कर के साथ-साथ  दिलचस्प होने की आशा है। एक तरफ प्रत्याशी चुनावी दंगल में कूद कर मतदाताओं को अपने तरफ रिझाने में लगे हुए हैं। वहीं कुसुमजोरी पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद  प्रत्याशी के दो उम्मीदवार महेंद्र साह, एवं प्रदीप पोद्दार अपनी चुनावी जमीन को उर्वरक बनाने में पूरी ताकत झोक दिया है। अहले सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जिनको जो मौका मिला एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर प्रचार प्रसार में रुकावटें पैदा करने की कोशिश की जा रही है। लोगों का मानना है कि उत्तरी वारने में कूल मतदाताओं की संख्या 793 है। और चुनावी दंगल देखने से पता चलता है एमपी एमएलए का चुनाव हो रहा है। वहीं चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायत में 6 पंचायत में पैक्स का चुनाव होना है। जिसमें दो पंचायत के बोड़ा सुईया, एवं बरफेड़ा तेतरिया में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निर्विरोध हुए हैं। उम्मीदवारों को मुखिया चुनाव चिन्ह की तरह अध्यक्ष पद के लिए मोती की माला, ब्लैक बोर्ड किताब आदि का प्रतीक आवंटित किया गया है। चांदन बीडीओ आजेश कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है प्रशासन हर हाल में शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगे हुए हैं।

 


रिपोर्टर  : राकेश कुमार बच्चू चांदन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.