बांका प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

बिहार : बांका जिले के चांदन प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों सहित प्रखंड मुख्यालय चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, बाल विकास कार्यालय सीडीपीओ वंदना दास,जिला परिषद कार्यालय जिला परिषद श्रीमती शारदा देवी, बीआरसी भवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार, चांदन थाना में थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार आदि के साथ आनंदपुर थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष विपिन कुमार, दक्षिणी बारने पंचायत भवन में मुखिया तुलसी रजक,उत्तरी वारने पंचायत भवन में अनीता देवी,चंदुवारी पंचायत भवन में गीता देवी, कुसुमजोरी पंचायत भवन में ममता देवी, कुसुमजोरी पैक्स भवन में पैक्स अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुसुमजोरी में प्रधानाध्यापक पंकज पांडेय पिंकू,एसबीआई बैंक में शिव कुमार मिश्रा, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव, दक्षिणी बारने ग्राम कचहरी आशीष रॉबिन उड, दक्षिणी बारने पैक्स भवन में हेमराज यादव, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भैरोगंज में डॉक्टर जय किशोर कुमार, आइडियल पब्लिक स्कूल भैरोगंज में शिक्षाविद तूफान साह ने हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से 76वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज एवं आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर मौजूद गणमान्य देश प्रेमियों अपने वीर शहादत को याद करते हुए नमन किया और। डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर की लिखे संविधान पर चलने और भ्रष्टाचार को खुलकर विरोध करने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.