श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ का सोमवार को चांदन फील्ड के मैदान में घ्वजारोहण किया गया

बिहार : बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में 27 जनवरी सोमवार को श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का ध्वजारोहण व भूमि पूजन किया गया। इस दौरान चांदन प्रखंड के जनप्रतिनिधियों एवं दर्जनों ग्रामीणों ने यज्ञ समिति के सदस्यों ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस यज्ञ यजमान धर्मेंद्र शर्मा होंगे। जिन्होंने आज भूमि पूजन के साथ-साथ घ्वजारोहण आचार्य देवदत्त पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। घ्वजारोहण के साथ ही एक भव्य जुलूस निकाली गई जिसमें पूजा समिति के मुख्य आयोजक विक्रम दुबे, संयोजक श्री अभय चंद्र आजाद , एवं श्री चंद्र मोहन पांडेय , सचिव अवधेश कुमार वर्मा, सहसचिव श्री ओमप्रकाश बरनवाल, श्री संतोष बाजपेई, कोषाध्यक्ष मिथिलेश शर्मा, राजीव शर्मा, विक्की पोद्दार आदि सैकड़ो लोग शामिल थे। यह यज्ञ 4 मार्च से 12 मार्च2025 तक होगी।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.