कुष्ठ दिवस पर चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेष जागरूकता अभियान के तहत, दिलाई गई शपथ

बांका : जिले के चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आज गुरुवार को 30 जनवरी महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता गुप्त अभियान की शुरुआत की गई। चांदन चिकित्साधिकारी डॉक्टर शशिकांत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारीयों ने कुष्ठ रोग उन्मूलन की शपथ ली। डॉक्टर y.p.mandal ने बताया कि माइक्रोबैक्टेरियम, लेप्री और माइक्रोबैक्टेरियम लेप्रोमेटाॅसिस जीवाणुओं से होने वाली एक गंभीर बीमारी है। त्वचा पर दाग और घाव इसके प्रमुख लक्षण है। समय पर इलाज न होने पर यह त्वचा, नसों हाथ, पैरों और आंखों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत 13 फरवरी 2025 तक चलने वाला इस विशेष अभियान में आशा कार्यकर्ता एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोगियों की पहचान करेंगी। और उनके इलाज की व्यवस्था करेगी। इस शपथ कार्यक्रम में प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, मालती, प्रीति, रूपम स्नेहा, शालिनी, कुसुम कुमारी,वरुण कुमारी,मनोज कुमार शंभू राय, रामानंद गुप्ता, विलियम मुर्मू ,नितेश, निशिकांत, बादल ओमप्रकाश कुमार, सीताराम आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.