जोरदार टक्कर होने से बाइक चालक की मौत

बांका - चांदन थाना अंतर्गत कटोरिया- चांदन मुख्य मार्ग के तुर्की मोड़ समीप शुक्रवार शाम देवघर की ओर से आ रही हरि ओम महावीर बस कटोरिया की ओर से आ रही बाइक के आमने-सामने की जोरदार टक्कर से बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृतक की बाइक दो टुकड़ों में बंट गई। बाइक की आधा हिस्सा सामने वाली मुख्य मार्ग पर रह गई। और दूसरी हिस्सा बस वाले ने जोरदार ब्रेक लेने के कारण बस में फंस कर घसीटते हुए बाइक के चालक एवं बाइक के आदि हिस्सा को साथ असंतुलित होकर सड़क के किनारे वन विभाग के ट्रेंच के गड्ढे जा खड़ी हुई। मृतक बाइक चालक की पहचान चांदन थाना अंतर्गत कोरिया पंचायत के बिहारो गांव निवासी बटेश्वर मांझी के 23 वर्षीय पुत्र भारत मांझी के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना पर चांदन थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। चांदन पुलिस ने शव एवं दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारो गांव निवासी भारत मांझी बाइक से चंदन बाजार आ रहा था। तुर्की मोड़ के समीप देवघर से आ रही हरिओम महावीर नामक यात्री बस से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। बस चालक बचाने के चक्कर में ब्रिज के मरने के क्रम में चालक घसीटा हुआ वन विभाग के गड्ढे में जा खड़ी हो गई। हालांकि बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे हैं। रोड के किनारे जंगल झाड़ होने के कारण यात्रियों को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाल लिया गया। बस चालक मौके पर भागने में सफल रह गया। दुर्घटना की पहली दृष्टांत में मृतक के पैकेट से आधार कार्ड निकाल कर उसकी पहचान की गई। एवं उनके परिजन को सूचना दी गई। दुर्घटना स्थल पर चांदन थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, अपर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार,पुअनि धर्मेंद्र कुमार,व स अनि चंद्रधारी राय, आदी ने शव को कब्जे में लेते हुए, देर शाम तक जेसीबी के सहयोग से गड्ढे से बस को निकाल कर चांदन थाना लाई गई है। मृतक के पीड़ित परिजनों ने भी थाने में पहुंचकर इस तरह के दर्दनाक घटना को देखकर कोहराम मचा रहे हैं परिजन काफी विलाप कर रहे हैं।
रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.