बोधगया की पवित्रता विरासत को पुनः प्राप्त करने के लिए बुद्ध धम्म रथ पहुंच चांदन

बांका : जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के सामने सोमवार को बुद्ध धर्म रथ पहुंचा। बौद्ध धम्म रथ पर सवार बौद्ध अनुयायी भागंते संघ पाल, भागंते  विनयरक्षित, भागंते सुमित पाल आदि ने रथ से उतर कर ब्लॉक परिसर के समक्ष, बुद्धं शरणं गच्छामि। धम्मं शरणम गच्छामि।संघं शरण गच्छामि। जय भीम का जय घोष करते हुए चांदन, शेखपुरा गोपडीह, तुर्की, कटोरिया आदि क्षेत्रों के बौद्धिक अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान अनुच्छेद 25, 26, 29 और 30  धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यक अधिकारों की गारंटी देते हैं, फिर भी बौद्ध अपने ही सबसे पवित्र स्थल का प्रबंधन करने में वंचित है। बौद्ध धार्मिक अधिकार-वर्तमान प्रबंधन एक पवित्र बौद्ध स्थल पर ब्राह्मणवादी अनुष्ठानों को थोपता है। जो बौद्ध धर्म के सार का अनादर करता है। इसीलिए नेक आंदोलन के तहत बुद्ध की पवित्रता विरासत को पुनः प्राप्त करने के लिए, एवं शामिल होने के लिए  बिहार पटना से 10 तारीख को बुद्ध धम्म रथ पर सवार होकर जिला के विभिन्न जिलों में जनसंपर्क अभियान चलाकर सरकार से अपनी मांग के समर्थन में 12 फरवरी को बोधगया में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने जा रहे हैं, जिसमें आप सभी की सहयोग की जरूरत है। तभी महाबोधि महाविहार चैत्य ट्रस्ट को गठन का प्रस्ताव रखा जाएगा। हमने बहुत बर्दाश्त किया, अब नहीं, व्यक्ति नहीं, विचारों को मजबूत करो। जाति छोड़ो समाज जोड़ो। ऐसी कई विचारों को रखा गया। एवं 12 फरवरी2025 को बोधगया में सभी अनुयायियों को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर शेखपुरा से गोविंद दास, कदरसा गांव से राजेंद्र दास, गौतम कुमार दास, मदन दास, राकेश कुमार, विनोद दास, अरुण दास मास्टर, सुखदेव दास, किशन दास, आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

 


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.