चांदन प्रखंड में PDS दुकानदारों की हड़ताल पर राशन वितरण ठप 36 हजार राशन कार्डधारक परेशान

बांका :  बांका जिले के चांदन प्रखंड में बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदारों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर 1 फरवरी 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार को चांदन प्रखंड मुख्यालय के बगल जन वितरण प्रणाली की दुकान के मैदान में डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव की अध्यक्षता में लगभग सभी डीलरों  के साथ एक बैठक की गई। और अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन की घोषणा की।
जन वितरण दुकानदारों की प्रमुख मांगों में 30,000 रुपया मासिक मानदेय, कमीशन वृद्धि, अनुकंपा नीति लागू करना, साप्ताहिक अवकाश, अनाज मापतौल शुल्क, अनुज्ञप्ति में नॉमिनी को साझेदारी देने जैसी आठ प्रमुख मांगें शामिल हैं।
चांदन प्रखंड  डीलर संघ के अध्यक्ष बेचू यादव ने कहा कि बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के महामंत्री वरुण कुमार सिंह और विभिन्न गुटों के नेता इन मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे अंबिका प्रसाद यादव के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं। बांका जिले के चांदन प्रखंड डीलर संघ के सचिव दिलीप राय ने कहा कि चांदन प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को  हड़ताल पर चले जाने से सिर्फ चांदन प्रखंड में लगभग 40000 राशन कार्ड धारक अपने खाधान्न से वंचित हो जाएंगे। जिले में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर उठाव और वितरण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। इस हड़ताल से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। और हमारी मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल  जारी रहेगी। चांदन जन वितरण प्रणाली के दुकानदार चिंकू पांडेय उर्फ निकेश कुमार पांडेय ने कहा कि नालंदा जिला के जन वितरण प्रणाली विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव 20 जनवरी 2025 से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। सरकार ने अब तक अनशन समाप्त करने की कोई पहल नहीं की है। पीडीएस डीलरों ने निर्णय लिया कि अंबिका प्रसाद यादव के समर्थन में हम सब 1 फरवरी से अनशन समाप्त होने तक सभी डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि हड़ताल के दौरान किसी भी विक्रेता पर कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाय।


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.