सर्वे को लेकर विकास मित्र एवं आवास सहायक के साथ की बैठक

बिहार - बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड के तमाम विकास मित्र एवं आवास सहायक के साथ बीडीओ अजेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवास प्लस एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ अजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास से वंचित रहे परिवारों को अपना नाम जुड़वाने के लिए पुनः एक मौका दिया है। और सरकार की जो गाइडलाइन है उसी के आधार पर सर्वे कर लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया जाएगा। आप सबों को चाहिए पूरे ईमानदारी पूर्वक आवास विहीन परिवारों का सर्वे करते हुए आवास का लाभ देने हेतु उनका नाम सूची में शामिल करना है। उन्होंने कहा ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में आवास विभिन्न परिवारों का सर्वे का कार्य 10 जनवरी 2025 से चंदन प्रखंडों में प्रारंभ किया गया है। प्रखंड के सभी पंचायत वार विकास मित्रों, सभी सर्वेयर आवास सहायक, रोजगार सेवक, के साथ समन्वय स्थापित कर महादलित टोला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आवास विहीन परिवारों का सर्वे करते हुए सूची में शामिल  कराया जाना है। इस बैठक में विकास मित्र मनोज कुमार दास, चंद्रिका दास, मुकेश कुमार तुरी, रीना कुमारी, आवास सहायक-बैजनाथ दास,पिंटू कुमार, राकेश कुमार सिंह, पिंटू तांती एवं पंचायत रोजगार सेवा के राजेश कुमार पोद्दार एवं राजकुमार रजक आदि शामिल थे।

रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.