चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बांका  : जिले के चांदन पीएचसी में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाली फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को चांदन बीडीओ अजेश कुमार ने किया। चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रथम दौर में स्वयं फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए दवाइयां खाकर अभियान की शुरुआत की। उसके बाद ग्राम पंचायत चांदन मुखिया अनिल कुमार, चांदन पीएचसी प्रभारी आशीष कुमार सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारीयों एवं कर्मियों ने भी दवाइयां ली। चांदन पीएचसी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि सोमवार से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाएगा। यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगी। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बूथ स्तर पर तीन दिन और दो दिन डोर टू डोर जाकर आशा दीदी द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल व डीईसी का गोली खिलाया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किए गए बूथों पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां खिलाना का कार्य सौंपा गया है। यह सभी कार्य स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में की जाएगी।साथ ही उन्होंने फाइलेरिया रोग को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य सभी प्रखंड वासियों से स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में फाइलेरिया रोधी दवाइयां खाने की अपील की। इस मौके पर डॉ शशिकांत, प्रखंड प्रसाद प्रशिक्षक संजय कुमार, प्रीति कुमारी स्नेहा शालिनी कुसुम कुमारी मनोज कुमार शंभू कुमार राय रामानंद गुप्ता, नितेश, ऋषिकांत, बादल, ओमप्रकाश, सीताराम, आशा उर्मिला देवी, सिंधु देवी, नीलम देवी, अंजू देवी, मीना,  पूजा, आदि लोग मौजूद थे।

 


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.