चांदन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलजोरी में कुष्ठ प्रतियोगिता का आयोजन

बिहार : बांका जिले के चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलजोरी में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में कुष्ठ प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को बताया कि जागरूकता द्वारा कुष्ठ रोग के उन्मूलन एवं कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने तथा कुष्ठ रोग का समय से इलाज करने आदि महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी दी। एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार साह, उपस्थित छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता के तहत कुष्ठ रोग से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित कर इलाज के दौरान भेदभाव नहीं रखने, एवं समय पर इलाज कराने की शपथ ली। शपथ कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार ने कुष्ठ रोग के लक्षणों की पहचान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि कुष्ठ से प्रभावित व्यक्तियों के साथ उठना- बैठना, खाना -पीना से यह नहीं फैलता है। लेकिन बच्चों के ऊपर विशेष जोर देते हुए कहा कि घर हो या बाहर, विद्यालय हो या खेल का मैदान साफ सफाई रखना सबसे अति जरूरी है। इसमें अभिभावकों को भी जरूर होना होगा। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लिया था। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अष्टम वर्ग की छात्रा रितिका कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सुलेखा कुमारी वर्ग नवम॒ तृतीय स्थान करने वाले वरुण कुमार वर्ग नवम॒ के छात्र है। जिन्हें विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार शाह एवं प्रखंड प्रसाद प्रशिक्षक संजय कुमार ने 200 रुपया एवं100 रुपया  देकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के आशीष कुमार मिश्रा विद्यालय के शिक्षकगण आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.