बिरनियां पंचायत में मुखिया उम्मीदवारों की चर्चा गर्म हो गई है जबकि चुनाव 2026 में होगी

बिहार : बांका जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरनियां में भावी मुखिया प्रत्याशीयों की चर्चा में गर्माहट आ गई है। जबकि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव होने में अभी एक वर्ष बचे हैं। यह पंचायत 2021में अत्यंत पिछड़ा प्रत्याशियों ने ताल ठोक कर अपने जीत हासिल की थी। लेकिन लोगों का अनुमान है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बाद ,अगले वर्ष 2026 में त्रिस्तरीय पंचायती आम चुनाव कराया जाएगा। आगामी पंचायती चुनाव में सभी आरक्षित कोटि के पदों के चक्र में बदलाव होगा। बिरनियां पंचायत पिछले दो चुनावों में अत्यंत पिछड़े कोटि के प्रत्याशियों का आरक्षण का लाभ दिया गया था। अब वहां पर आरक्षण का चक्र बदल जाएगा। बिरनियां पंचायत का लोगों कहना है कि अब यह पंचायत सामान्य जाति का हो जाएगा। इसकी चर्चा जोर-जोर से हो रही है। अब तक रुझान के मुताबिक बिरनियां पंचायत क्षेत्र के भावी मुखिया उम्मीदवारों की संख्या 18 हो गई है। अब सभी मुखिया प्रत्याशी एक वर्ष पूर्व से सामान्य जाति की होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, देखते हुए लोगों से मिलना जुलना अभी से शुरू कर दिया है। गांव, प्रखंड चौक चौराहों पर चाय की दुकानों पर ग्रामीणों को सम्मान सत्कार देना शुरू कर रहे हैं। जबकि विभागीय किसी प्रकार की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई श्रहै। हां 2025 विधानसभा चुनाव में विधानसभा उम्मीदवार को सबसे सक्रिय कार्यकर्ता की पहचान एवं सहयोग प्राप्त करने में आसान होगी। एक वर्ष के बाद पंचायती चुनाव होगी।
भीम लाल चौधरी, वीरेंची यादव, लालमोहन राय, सदिक अंसारी, विनोद तुरी, आदि ने कहा सरकारी योजनाओं में लाभ लेने के लिए जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जॉब कार्ड ,राशन कार्ड, आधार कार्ड के लिए लोग परेशान है। इस कार्य में जो प्रत्याशी क्षेत्र की ग्रामीणों का सहयोग करेंगे, उनकी पहचान अभी से ही होगी। अभी से चुनावी खेती करना शुरू कर दें। बूंद बूंद से तालाब भरता है। मेहनत रंग लाएगी।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.