चांदन थाना के समीप ट्रक और साइकिल के टक्कर में साइकिल सवार की घटनास्थल पर हुई मौत

बिहार : बांका जिले के चांदन पांडेयडीह मुख्य सड़क मार्ग के चांदन थाना के समीप कटोरिया की ओर से आ रहे हैं एक ट्रक ने एक साइकिल सवाल व्यक्ति को अपने पीछे डाल से ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही 45 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति मौत घटनास्थल पर हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रविवार दोपहर 2:00 के करीब चांदन थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव के एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति कालीचरण कोड़ा चांदन बाजार से सामान खरीदकर अपने साइकिल से घर जा रहा था। इसी बीच कटोरिया की ओर से आ रहे ट्रकBR01GN,4172 ने अपना संतुलन खो कर ट्रक का पिछला चक्का के डाला से साइकिल सवार व्यक्ति को ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार ट्रक से टकराते हुए जमीन पर जा गिरा। और उनकी मौत घटनास्थल पर होगी। मृतक की पहचान चांदन थाना अंतर्गत ग्राम कोड़ाडीह निवासी 40 वर्षीय कालीचरण कोड़ा, ससुर साहब कोड़ा पत्नी बिजली देवी के रूप में हुई है।
पूर्व विधायक ने कहा सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण के कारण हुआ हादसा
घटना के बाद देवघर की ओर से आ रहे कटोरिया के पुर्व विधायक पप्पू यादव उर्फ राज किशोर यादव ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए खेद व्यक्त किया। और कहा कि चांदन थानाध्यक्ष कि घोर लापरवाही से इस तरह घटना हुई हुई है। क्योंकि सड़क किनारे जब्त किए गए वाहन , अवैध बालू से चांदन थाना के समक्ष सड़क अतिक्रमण हो गया है। इसके पूर्व भी इसी जगह मुन्ना सिंह को अज्ञात वाहनों ने ठोकर मार दी थी जिससे उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। यह घटना दूसरी, या तीसरी बार है। उन्होंने कहा कि इस जगह पर सड़क संकरी हो गई है। जिसका फलस्वरूप आये दिन यहां दुर्घटना हो रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों की वहां भीड़ लग गई। इस तरह की घटना की सूचना चांदन बीडीओ अजेश कुमार को भी किसी व्यक्ति ने दिया। सूचना पाते ही चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने शव को कब्जे में लेकर चंदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी जय किशोर कुमार ने शव को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। चांदन थाना अध्यक्ष विष्णु देव ने मृतक के परिजन को शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करते हुए मृतक के परिजन को चांदन मुखिया अनिल कुमार एवं सरपंच में कुछ आर्थिक सहयोग देते हुए पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है। चांदन थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि जिस ट्रक से कालीचरण को ठोकर मारा है वह ट्रक को खदेड़ कर ट्रक और ट्रक चालक पकड़ लिया गया है। विधि संगत कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.