चांदन में नशा से दूर रहने को, प्रेरित करने के लिए निकल गई प्रभातफेरी

बिहार बांका - जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर चांदन पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इसमें चांदन थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस प्रशासन के साथ आदर्श मध्य विद्यालय बच्चे- बच्चियों ने  नारों, तख्तियों के साथ  निकालकर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहे पर घूमते हुए लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने नारा लगाया कि जो इंसान नशा का हुआ शिकार, उजड़ा उसका सारा परिवार,
       आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह के नेतृत्व में स्कूल के बच्चे -बच्चियों ने संकल्प लिया कि अपने अभिभावकों को ऐसी लत लगने से बचाने का काम करेंगे। जागरूकता के दौरान प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने भी कहा कि शराब पीने वाले व्यक्ति की पहचान धूमिल हो जाती है, उनकी मान प्रतिष्ठा, सम्मान का हनन होता है। इसलिए शराब नहीं पीनी चाहिए।
    सरकार व प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त बिहार बनाने का अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें, जिससे नशा मुक्त का संदेश जन-जन तक पहुंचा जा सके। इस मौके पर पुअनि रविंद्र कुमार, पुअनि प्रीति शर्मा, पुलिस जवान बबीता कुमारी सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी, के अलावा आदर्श मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।
रिपोर्टर -राकेश कुमार बच्चू बांका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.