छत पर रखी बिचाली में लगी आग किसान को हुआ 1500 का नुकसान

बांका :  झाझा सिमुलतला थाना अंतर्गत  सियांटांड मोड़ स्थित केदार साह के छत पर सोमवार को रखा बिचाली का दो पुंज में आग लग जाने के कारण किसन को 15000 का नुकसान हो गया।  इस संदर्भ में पीड़ित केदार साह की पत्नी बच्ची देवी ने बताई की मेरा नाती छत पर खेल रहा था। खेल खेल में नाती छत पर रखा बिचाली के पुंज में आग लगा दिया। अचानक आग की लपटें देख आसपास के लोगो द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों की सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक छत पर रखा दोनों पुंज जलकर राख हो गया। दोनों पुंज में लगभग पांच हजार बिचाली रखा हुआ था। जो पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी किसी ने सिमुलतला पुलिस को दे दी । सिमुलतला थाना अध्यक्ष को सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आज पर काबू पाने के लिए पानी के सहारे बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। और सारा पुवाल का दो कुंज जलकर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक किसान केदार शाह को लगभग 15000 का नुकसान हुआ।


रिपोर्टर : राहुल कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.