पीडीएस की दुकानों में पॉश मशीन से यूनिट कट जाने से ग्रामीण परेशान

बांका : बिहार बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों जन वितरण प्रणाली की दुकानों के पाॅश मशीनों से लाभुकों का नाम कट जाने के कारण शिकायतें  हर दिन मिल रही है। इस क्रम में इस क्षेत्र के गरीब गोरुआ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिलने, शिकायत दर्ज करने के लिए चांदन प्रखंड में चक्कर लगा रहे हैं। कुछ गरीब लोग बिचौलियों के शिकार होकर नाम जुड़वाने के लिए आर्थिक दोहन हो रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक ऐसी स्थिति में प्रखंड के तमाम विकास मित्र, चांदन पंचायत के मुखिया, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भी परेशान हैं। जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रिया चंद्र आजाद, अकबर अली, छब्बू यादव, प्रेमचंद्र दास, आदि डीलरों का कहना है कि लाभुकों के राशन कार्ड में 5 यूनिट दिखा रहा है। लेकिन मेरे पास जो प्राप्त मशीन है उसमें तीन लोगों का नाम कट गया है। इससे पाॅश मशीन के आधार पर मुझे चाहने पर भी मशीन के आधार पर ही निःशुल्क  मिलने वाली राशन कम देना होगा। जबकि दिसंबर नवंबर में किसी लागू को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हुआ। लेकिन इस बार अक्सर लाभुकों का यूनिट घट गया है। इसकी शिकायत विभागीय स्तर पर हम सभी ने भी किया है। चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास मित्रों की बैठक में आज मुक्त राशन लाभुकों की परेशानी पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें विकास मित्र मनोज दास ने कहा कि ऐसे पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका नाम फिर से जुड़वाने का काम हम सब करेंगे। आज की बैठक में इस तरह की शिकायत को हम सभी प्रखंड के विकास मित्र गंभीरता पूर्वक लिया हूं। चांदन ग्राम पंचायत मुखिया अनिल कुमार ने राशन लाभुकों का नाम पाॅश मशीनों से कट जाने से पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत लेकर चांदन बीडीओ पंकज कुमार दास के पास शिकायत की है। चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मुखिया जी के शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विभागीय स्तर पर सुधार हेतु सूचनार्थ करूंगा। फिर ऐसी दोबारा घटना ना हो इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर जल्द से जल्द समस्या का निपटारा किया जाएगा।
रिपोर्टर -राकेश कुमार बच्चू  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.