राजेंद्र यादव के बगीचा में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

बांका -  जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी किसान सह शिक्षक राजेंद्र यादव के बगीचे में किसी असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा आग लगा दिए जाने से, बगीचे में लगा दर्जनों फलदार पौधा आम, कटहल, सागवान, शीशम लगभग एक दर्जन के बांस के बेड़ा जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान सह शिक्षक बताया राजेंद्र यादव ने बताया कि  दोपहर के करीब गांव के ही असमाजिक तत्व के लोग महुआ बिछने के ख्याल से पेड़ के नीचे आग लगा दिया।
जिससे घर के पास की बगीचे में आग लग गया। जैसे ही घर के परिजन को इसकी जानकारी हुई आग पर काबू पाने के लिए परिवार के सभी सदस्य आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इस विषम गर्मी में आग पर काबू पाने में असफल रहे, मौके से टोल फ्री 112 नंबर को सूचना देने के बाद कटोरिया से आए अग्निशमन विभाग के सुजीत कुमार एवं अर्जुन कुमार सिंह द्वारा कड़ी मस्ताकत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बगीचे में लगा सैकड़ो पेड़ पौधा जलकर राख हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर एवं वन विभाग द्वारा अपने रैयती जमीन पर कीमती पेड़ पौधा लगाया गया था। लेकिन आग लगने से सभी जलकर राख हो गया। जिससे लगभग पच्चास हजार से अधिक नुकसान हो गया। जिसका भरपाई करना मुश्किल है। इस संदर्भ में चांदन अंचल अधिकारी रविकांत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर जांचों उपरांत गाइडलाइन के अनुरूप आपदा प्रबंधन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी।

रिपोर्टर -राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.