थाना अध्यक्ष ने दोनों त्योहार शांतिपूर्ण,भाईचारा के साथ मनाने की अपील की

बिहार - बांका जिले के चांदन में रमजान और रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रमुख रविश कुमार और अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी |बैठक मे जन प्रतिनिधियों के अलावे बड़ी संख्या मे दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया |बैठक मे प्रखंड प्रमुख और अपर थानाध्यक्ष ने लोगों को परस्पर प्रेम और भाईचारा के साथ दोनों त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने की अपील की |अपर थानाध्यक्ष ने दोनों ही पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक की पहचान करने और इसकी सुचना थाना को देने की बातें कही |साथ ही उन्होंने रामनवमी के मौके पर आयोजित किए जाने वाले रामनवमी अखाडा, जुलुस और मेला को लेकर लाइसेंस लेने की अनिवार्यता की बात कही |लोगों को आश्वस्त करते हुए अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल मे दोनों ही त्यौहार सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर समुचित व्यवस्था की जाएगी |इस मौके पर परि पु अ नि सुनील कुमार, सरपंच चांदन राकेश कुमार बच्चू, सरपंच कोरिया प्रभात यादव, सरपंच सिलजोरी बीरेंद्र दास, सरपंच प्रतिनिधि बिरनियाँ अशोक ठाकुर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती,पैक्स अध्यक्ष चांदन बैजनाथ यादव, गरीब नवाज कमिटी सदर रुपसान शेख, गोसूल बरा कमिटी सदर मासूक आलम अंसारी, अकबर अली, सुल्तान अली, पूर्व मुखिया बिरनियाँ नरेश पंडित मुख्य रूप से मौजूद थे |

रिपोर्टर- राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.