मैजिक वैन और बाइक की टक्कर से बाइक सवार का टूटा पैर

बांका : बांका जिले के चांदन थाना अंतर्गत पांडेयडीह-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर स्थित नीलकोठी प्राथमिक विद्यालय के समीप रविवार को करीबन 9:00 बजे मैजिक वैन में बाइक का टक्कर हो जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार पहाड़पुर मध्य विद्यालय के शिक्षक विजय दास, शेखपुरा निवासी प्रदीप दास ने बताया कि मैजिक वैन बांक गांव से पांडेयडीह जा रही थी। मेरे मित्र पहाड़पुर निवासी महेंद्र तांती उम्र 50 वर्ष पिता खुसरू तांती अपने बाइक से मैजिक वैन के पीछे-पीछे चल रहे थे। हमसब भी महेंद्र तांती के पीछे चल रहे थे। अचानक नीलकोठी प्राथमिक विद्यालय के पास मैजिक वैन रुक गई। जिससे बाइक चालक मैजिक वैन में टकरा गई। जिससे उनका दया पैर घटनास्थल पर ही टूट गई। प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप दास ने बताया कि हम दोनों मित्रों ने मानवता का धर्म निभाते हुए चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस वाले अमित कुमार को फोन करके घटना की जानकारी दी। उन्होंने भी सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस में लादकर चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया। हम सब भी एंबुलेंस के साथ-साथ आकर भर्ती कराया गया। जहां चांदन पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आशीष कुमार, डॉ रमेश, एएनएम रूपम कुमारी, मालती, मनोज ने एंबुलेंस में ही जख्मी महेंद्र तांती का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर आशीष कुमार ने बताया कि जख्मी बाइक चालक महेंद्र तांती के दाहिने पैर की हड्डी बुरी तरह से टूट गया है। इसलिए जख्मी का बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है। इसलिए एंबुलेंस से ही देवघर भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.