चांदन तुर्की मोड़ समीप पेड़ से टकराई बाइक,हुआ पिता-पुत्र जख्मी
बांका : बांका जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के कटोरिया चांदन मुख्य मार्ग तुर्की मोड़ समीप बाइक पर सवार तीन लोग गुरुवार करीबन 11:00 बजे एक महुआ पेड़ से बाइक टकरा गई। जिससे पिता -पुत्र घायल हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार बांका जिले के सुईया थाना अंतर्गत शिवलोक निवासी विश्वनाथ अलंकार अपने पुत्र- पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर किसी शादी समारोह से घर शिवलोक लौट रहे थे। लौट के क्रम में तुर्की मोड़ के समीप विश्वनाथ अलंकार को नींद आ जाने के कारण उनका बाइक अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से जा टकराई। जिससे बाइक चला रहे विश्वनाथ अलंकार को छाती में जोरदार चोट लगा, जिससे वे घटनास्थल पर ही जख्मी होकर जमीन पर गिरे हुए थे। और उनके 7 वर्षीय लड़का को भी चोट लगी वह भी गिरकर मूर्छित हो गए। लेकिन 13 वर्षीय बच्ची पायल गिरकर भी सुरक्षित थी। गनीमत रहा की दुर्घटना होते ही चांदन पुलिस पहुंच गई थी। एक कहावत है मारने वाले से पहले बचाने वाले आ जाते हैं। चांदन थाना के अनि धर्मेंद्र कुमार अपनी गस्ती गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को उठाकर अपने वाहन से चांदन पीएचसी में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टर रमेश यादव, एएनएम, एवं गॉड भोपाल चौधरी ने विश्वनाथ अलंकार का छाती का एक्सरे करते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉ रमेश यादव ने बताया कि विश्वनाथ अलंकार को छाती में जोरदार चोट लगी है, सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है इसलिए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है। उनके साथ उनका पुत्र-पुत्री बिल्कुल स्वस्थ हैं।
रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू

No Previous Comments found.