डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बेलहरिया आदिवासी टोला में लगा विकास शिविर

बांका - चांदन प्रखंड क्षेत्र के चांदन पंचायत वार्ड नंबर 2 ग्राम बेलहरिया में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए एक दिवसीय विकास शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित कन्हैया कुमार शिविर प्रभारी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना और उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र व अन्य सेवाएं के लिए भी सरकार आपके द्वार पर उपस्थित होकर दे एंड देयर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की मुहैया करने के लिए, सरकार की महत्वाकांक्षी कई तरह की योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर लगाई जाती है। इस शिविर  से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधि कर्मी, एवं पदाधिकारी तक जुड़े हुए रहते हैं। इसलिए टेबल बाय टेबल आपका आवेदन जाते-जाते संपूर्ण हो जाती है। उन्होंने बताया कि शिविर में ही सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच एवं दवाइयां का वितरण की जाती है। आज की सिविल में  एएनएम मीना देवी एवं आशा उपस्थित हैं। उनसे भी महिलाओं में संपर्क कर कई प्रकार की दवाइयां का उपयोग किया गया। बेलहरिया गांव के कई ग्रामीणों ने कहा इस शिविर का महत्व हम सब को पता नहीं था। तैयारी के साथ आते, लेकिन चांदन पंचायत के आदिवासी टोला धावा में शिविर लगेगा और उसमें हम लोग लाभ उठाएंगे। इस शिविर में शिविर प्रभारी कन्हैया कुमार आवास सहायक पिंटू कुमार, डाटा ऑपरेटर वरुण कुमार, चांदन मुखिया अनिल कुमार, चांदन पंचायत सचिव रणधीर कुमार यादव विकास मित्र हेमावती देवी, विकास मित्र बसंती कुमारी, स्वच्छता प्रेम कुमार कापरी, धावा आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम मीना कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.