प्रिंस कंस्ट्रक्शन बाबूकुरा प्लांट में हाईवे चालक 11000 वोल्ट तार में सटने से चालक की हुई मौत

बांका : जिले चांदन कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित बाबुकूरा प्लांट में हाईवा चालक 11हजार वोल्ट के हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से हाईवा चालक का हुआ मौत। प्राप्त समाचार के अनुसार चांदन कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित बाबुकूरा प्रिंस कंस्ट्रक्शन प्लांट में सुबह-सुबह हाईवा के ड्राइवर अपनी हाईवा ट्रक की साफ सफाई करते हुए शुरुआती इंजन को गर्म करते अपने हाईवा डाला को ऊपर नीचे कर रहा था। और प्लांट के अंदर जिस स्थान से चालक हाईवा का डाला ऊपर नीचे कर रहा था। उस स्थान से होते हुए 11000 वोल्ट का  बिजली तार पास किया हुआ है। लेकिन चालक अभिज्ञ था। और उसने हाईवा के डाले को ऊपर उठा कर 11000 वोल्ट के बिजली तार में सटा डाला। प्रत्यक्षदर्शी बटेश्वर मरांडी, भूवन यादव, प्लांट में मौजूद अन्य  ड्राइवरों ने बताया कि जैसे ही हाईवा का डाला बिजली के तार में सटी, हाईवा में करंट दौड़ पड़ी, और देखते ही देखते हाईवा चालक छन में झुलस कर उसकी मौत हाईवे पर ही हो गई। 11000 वोल्ट तार हाईवा में सटने से पूरे हाईवा गर्म हो गया और हाईवा का अगला चक्का और पिछला चक्का जोरदार आवाज होकर टायर फट गया। इसकी सूचना प्लांट के कर्मचारी के द्वारा चांदन थाने को  दी गई। चांदन पुलिस को सूचना मिलते ही मृतक  हाईवा ड्राइवर के परिजन को भी घटनास्थल पर बुलाकर परिजन की मौजूदगी में चांदन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया गया। मृतक हाईवा चालक के मामा भारत सिंह, ने बताया कि हाल फिलहाल से मेरा भगीना बजरंगी सिंह पिता तेजलाल सिंह ग्राम छाता थाना चंद्रमंडी जिला जमुई ने प्रिंस कंस्ट्रक्शन प्लांट में हाईवा गाड़ी चला रहा था। मुझे लगता है की बिजली तार के बारे में वह अनभिज्ञ था। इसलिए ऐसी दुर्घटना घटी है। प्रिंस कंस्ट्रक्शन प्लांट के मालिक को चाहिए ऐसे हानिकारक विद्युत तार को इस स्थान से हटा देना चाहिए। क्योंकि आपका काम हमेशा चलते रहता है लेकिन ड्राइवर किसी न किसी कारणवश बदलता है। एसे स्थिति में नया ड्राइवर हर तरह की प्लांट की जानकारी नहीं रख पाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.