मुख्य मार्ग चांदन सोनू मेडिकल के पास बने गड्ढे दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण

बांका : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 12 तारीख से प्रारंभ होते ही सुल्तानगंज टू देवघर एनएच मुख्य मार्ग पक्की सड़कों से होकर कांवरिया वाहनों का लंबा काफिला गुजरना प्रारंभ हो जाएगा।
सुल्तानगंज टू देवघर मुख्य मार्ग स्थित बांका जिले के चांदन  सोनू मेडिकल के सामने बना गड्ढे में बाजार के दूषित नालियों की पानी का जलजमाव , बारिश की पानी से बने बड़े-बड़े गड्ढे कांवरिया वाहनों का सर दर्द साबित होगा। मुख्य मार्ग के गड्ढे में जलजमाव पानी का छिट्टा शुद्ध जल पर पड़ने से उनका पानी दूषित हो सकता है उनके आस्था पर बूरा प्रभाव पड़ सकता है।
चांदन मुख्य मार्ग पर बना गड्ढे  के ईर्द -गिर्द बसा आवास दुकान मालिक शंभू बरनवाल, सोनू कुमार, रिंकू शर्मा, विक्की मंडल आदि ने कहा कि मुख्य मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढे , जलजमाव की समस्या दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रहा है। सालों भर यहां जर्जर हालत में रहने वाली सड़क में मामूली बारिश से ही जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे दुर्घटना की संभावना चौगुनी हो जाती है। जबकि प्रतिदिन, प्रखंड स्तर के अधिकारी, पदाधिकारी जिला प्रशासन के वाहनों का भी काफिला इस होकर ही जाती है। श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अक्सर जिला  पदाधिकारी, जिला प्रशासन का आवागमन हो रहा है। सबों की नजर इस गड्ढे पर पड़ता होगा। क्योंकि गड्ढे के पास वाहनों को धीरे करके गुजरना मजबूरी है। बावजूद इस गड्ढे का अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जबकि श्रावणी मेला मात्र शेष सात दिन के बाद यात्रियों का वाहनों के साथ आवागमन प्रारंभ हो जाएगी। वैसे अभी भी इस मार्ग होकर प्रतिदिन सैकड़ो छोटी -बड़ी गाड़ियां गुजराती है।
सोनू कुमार ने बताया कि मुख्य मार्ग के गड्ढे बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ रहता है। तभी अनजान यात्रीयों की गाड़ियां इस मार्ग से गुजराती है, वाहनों के चालकों की छोटी सी चूक के कारण, कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। कई यात्री घायल भी हो जाते हैं। और टोटो हमेशा इस जगह पर उलटते रहती है। इस क्रम में कई लोगों का हाथ पैर टूट भी गया है।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जनहित से जुड़ी इन समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की है।

रिपोर्टर -राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.