कल गली गली में गूंजता ताशा और ढाक का शोर, मुहर्रम पर्व पर निकाला जुलूस प्रशासन चौकस

बांका : इमाम हुसैन की शहादत और इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने की दसवीं पर रविवार को जिला भर में ताजिया जुलूस निकाला गया । कर्बला की भूमि पर इसका पहलाम कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।चांदन गोंड़ा गरीब नवाज कमेटी, गौसुलवारा कमेटी चांदन, पहाड़पुर,सुईया, सीताने आदि मुस्लिम आबादी बाहुल्य मोहल्ले में ताशा,ढ़ोल ढाक का शोर बस्ती बस्ती लगातार दो-तीन दिन से गूंज रहा था जो आज पहलाम के साथ-साथ समाप्त हो गई। प्रशासन की ओर से सभी ताजिया जुलूस के लिए समय एवं रूट चार्ट के साथ लाइसेंस अनिवार्य कर दिया था। पहले ही हिदायत की गई है कि ताजिया के साथ जुलूस निकालने के लिए समय पर ही निकलेंगे। इस्लाम धर्मवलंबी इस दिन रोज भी रखेंगे। ताजिया जुलूस को लेकर जिला भर के प्रशासन अलर्ट था। कल जगह-जगह पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस प्रशासन जोर जोर से तैयारी थी। इस क्रम में चांदन प्रखंड मुख्यालय के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शानदार ताजिया के साथ-साथ जुलूस निकालते हुए हर चौक चौराहे पर लाठियां भांजी गई। भला, तलवार का कर्तव्य दिखाते हुए ग्रामीणों की मन मोह लिया। मुहर्रम पर्व जिले भर में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य आयोजक शेख रुपसाना, माशूक अंसारी, शेख वसीम, मुख्तार अंसारी, मंसूर अंसारी, इमाम अंसारी, वहीद शेख, शाहिद , सुल्तान अली, अकबर अली, आदि सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस में शामिल होकर खूब लठियां भांजी है।

रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.