निःशुल्क सेवा शिविर कोडरमा, कांवरियों के लिए पानी,चाय, विश्राम एवं फल, का वितरण का हुआ प्रारंभ

बांका :  जिले के यात्री पथ सुग्गासार मोड़ पर अखंड हिंदू एकता मंच कोडरमा गिरिडीह के अध्यक्ष प्रदीप योगी की अध्यक्षता में नवयुवक  संघ निःशुल्क सेवा शिविर आज शनिवार को उद्घाटन किया गया। जिसमें संघ के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा यात्री पथ में चलने वाले कांवरियों को निःशुल्क पानी, चाय, दवाइयां, फल   वितरण की व्यवस्था किया गया है। एवं नवयुवक सेवा शिविर में विश्राम करने की उत्तम व्यवस्था की गई है। जिसमें नवयुवक संघ कोडरमा के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कांवरियों की पुरी श्रद्धा और समर्पण भाव से सेवा की जा रही है। यह सेवा शिविर लगातार 9 वर्षों से सावन के माह में यात्री पथ में संचालित हो रही है। साथ ही लंबी यात्रा के थकान से जूझ रहे कांवरियों के पैरों में दर्द निवारक स्प्रे लगाकर उन्हें राहत प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। इस सेवा शिविर में मुख्य  अजय कुमार सिंह,अभय कुमार, विजय गौरव, सुजीत कुमार सिंह विजय कुमार, दीपू कुमार, उद्घाटन समारोह में शामिल चांदन के अतिथि के रूप में विनोद भारती, निरंजन कुमार बरनवाल, आदि शामिल थे।


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.