बांक शेखपुरा के टांड़ में हल जोतने की क्रम में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दर्जनों लोग हुए लहूलुहान

बांका : जिले के चांदन थाना अंतर्गत बिरनियां पंचायत के बांक शेखपुरा के टांड़ में मंगलवार को हल जोतने के दौरान जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट। इस मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर, गुलेल, लाठियां व धारदार हथियार से प्रहार किया। इसमें दर्जनों से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। घटना के बाद परिजनों की चीख  पुकार से अफरा -तफरी का माहौल बना रहा।
       प्राप्त समाचार के अनुसार किसी व्यक्ति ने चांदन थाने को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाते ही चांदन पुलिस प्रशासन अपनी तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रीतम कुमार, डॉक्टर पप्पू साह सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी जखमी का इलाज किया। इसमें एक पक्ष से ममलेश्वर राय, अर्जुन राय, जय किशोर राय, नरोत्तम राय आदि को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे पक्ष में गोविंद दास, संतोष दास भी  इस विवाद में लहूलुहान है जिनका इलाज चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
      घायल ममलेश्वर राय के चचेरे भाई कमलेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि खाता 306 खसरा 1477 में मेरे पूर्वजों ने कैवाला द्वारा प्राप्त किया है। जिस पर 144 धारा लागू  हुआ था। फिर हमारी डिग्री हुई। उसके बाद आज अचानक शेखपुरा टांड़  के हरिजन लोगों ने उक्त जमीन को जोत आवाद करने के लिए काफी संख्या में हल बैल लेकर जोत आवाद करने लगे। तभी मेरा गांव का एक छोटा भाई ने रोकने का प्रयास किया और मार होगी। जिसमें हमारे सात लोग लहूलुहान हो गए।
       घायल गोविंद दास,संतोष दास ने बताया कि यह जमीन मेरी खतियान जमीन है। हमारे पूर्वजों की जमीन है। लेकिन कुछ सामंतवादियों ने मुझे जोत आवाद करने के लिए हमेशा रोकते आया है। इस संबंध में चांदन अंचला अधिकारी को लिखित दिया था। अंचलाधिकारी ने जमीन संबंधित विवाद को गंभीर स्थिति को देखते हुए 144 की अनुशंसा कर दिया गया , उसका हम लोगों ने विधिवत सामना करते हुए आज हमारे पक्ष में निर्णय आया है। निर्णय के मुताबिक कल उस भूखंड को जोतने के पूर्व विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए चांदन अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को आवेदन दिया था। लेकिन आज जैसे ही हम सभी गांववासी जोत आवाद करने के लिए खाता 306 खसरा 1477 में पहुंचा, बांक के राय जी संगठित होकर लाठी डंडे, गुलेल, एवं धारदार हथियार से हम लोगों के ऊपर प्रहार कर दिया। जिसमें हम लोग 10, 12 आदमी महिला पुरुष घायल हो गए।
चांदन पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस विवाद के मामले में पुछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के फर्द बयान पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.