बांक एवं शेखपुरा टांड़ में जमीन संबंधित खूनी संघर्ष के बीच चांदन थाने में हुई शांति समिति की बैठक

बांका : जिले के चांदन थाना क्षेत्र के बिरनियाँ पंचायत के बांक में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ख़ूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के बीच मारपीट को लेकर हुए विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों की आपसी रंजीत के कारण, वर्चस्व की लड़ाई में एक दूसरे पर टीका टिप्पणी करें हमला की जा रही है। विभागीय सूत्र के मुताबिक फिलहाल बांक गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है। इसको लेकर वीते शुक्रवार को भी चांदन आने के क्रम में शेखपुरा गाँव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट किया गया। इसकी सूचना पीड़िता ने चांदन थाने को दिया था। जिसको लेकर एस डी पी ओ बेलहर राजकिशोर कुमार एवं चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार के नेतृत्व में बांक गाँव में छापामारी किया गया। और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर थाना भी लाया गया। पूछ ताछ के बाद एफ आई आर में नाम नहीं रहने पर उसे पी आर बोंड पर छोड़ दिया गया। साथ ही यह मामला और जोर न पकड़ ले इसको लेकर एस डी ओ बांका एवं एस डी पी ओ बेलहर अंचलधिकारी चांदन थानाध्यक्ष इन सभी के द्वारा दोनों पक्षों के साथ शांति व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर एक बैठक चांदन थाना परिसर में किया गया। और दोनों पक्षों को हिदायत दिया गया की जमीन का मामला है। आपलोग कागज की लड़ाई लड़ें. और चांदन थाने में दोनों पक्षों का कागजात का अवलोकन कर रिपोर्ट बनाने का आदेश अंचलधिकारी को दिया गया। और विवदित भूमि दोनों पक्षों को तबतक नहीं जाने की अनुमति है. जबतक की किसी के पक्ष में कोर्ट का फैसला नहीं हो जाता है दिखाए गये कागजात के आधार पर असंतुष्ट पक्ष को सक्षम न्यायालय में अपील करने की बात कही. इस बैठक में दोनों पक्षों के लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.