गौरीपुर पंचायत भवन में राजस्व महा- अभियान के तहत विकास मित्र ने किया पर्चा वितरण

बांका : बांका जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर पंचायत भवन में गौरीपुर विकास मित्र चंद्रिका दास के नेतृत्व में गौरीपुर मौजा के लिए राजस्व महा -अभियान के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में गौरीपुर मौजा के विभिन्न गांवों से ग्रामीणों ने गौरीपुर पंचायत भवन में उपस्थित होकर पूर्व सरपंच विनोद यादव के द्वारा राजस्व  महा अभियान की जानकारी दी गई।
=गौरीपुर विकास मित्र चंद्रिका दास ने बताया कि आज पंचायत भवन में रैयतों को बुलाकर ऑनलाइन जमाबंदी की प्रति वितरित की जा रही है। जो 16 अगस्त से प्रारंभ हुआ है और 20 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि भूमि अभिलेख की अशुद्धियों को दूर करना, उत्तराधिकारी एवं उत्तराधिकारी, बंटवारा, नामांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाना, और छुटे हुए अभिलेखों हो डिजिटलाइजेशन करना। इस अभियान में नाम, खाता, खेसरा ,रकवा, लगन संबंधित त्रुटियों का सुधार करना है। इसकी जानकारी विधिवत मैंने दिया है। लेकिन राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है बिहार सरकार के निर्देश पर हमें वितरण करने की अनुमति दी गई है। लेकिन मैंने जो समझा उसके मुताबिक सभी को जानकारी देते हुए आज वितरण कर रहा हूं।

रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.