चांदन प्रखंड क्षेत्र की जनताओं की चाहत में विकास की राह पर सबसे आगे चांदन प्रमुख

बांका : जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र में विकास की दौड़ में सबसे आगे चांदन प्रमुख रवीश कुमार के कार्यकाल में हुआ है। हम नहीं जानता कह रही है। इसलिए चुनाव की तारीख  ज्यों ज्यों  नजदीक आती जा रही है। किए गए  प्रखंड क्षेत्र विकास कार्यों का लगातार उद्घाटन किया जा रहा है। इनकी कार्यकाल में पंचायत समिति सदस्यों का भी इनके कुशल व्यवहार के साथ  पैठ मजबूत है। इसलिए क्षेत्र में इनकी पहचान कुछ खास है। गत गुरुवार से ही चांदन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों 15वीं और षष्ठम वित्त आयोग के तहत लगभग आधा दर्जन योजनाओं का उद्घाटन कर लोगों को यातायात का व्यवस्था सुगम कर दिया है। इसी क्रम में चांदन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दक्षिणी वारने के सिद्धूडीह में 4 लाख 370 रुपया की लागत से बना पीसीसी सड़क नवनिर्माण , ग्राम पंचायत उत्तरी वारने क्षेत्र के नारायणडीह एवं चांदन प्रखंड मुख्यालय पंचायत के महादलित टोला में सामुदायिक भवन , पहाड़पुर, खिजुरिया में पीसीसी खड़क निर्माण, एवं असुढा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में पीसीसी सड़क ग्राम पंचायत बरफेड़ा तेतरिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में पीसीसी सड़क निर्माण में चांदन प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार चांदन बीडीओ अजेश कुमार, बीपीआरओ अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में उनके साथ उप प्रमुख दिनेश सिंह पंचायत समिति सदस्य एवं दक्षिणी वरने पंचायत के उपमुखिया सूचित रमानी, कासिम अंसारी,जागेश्वर रविदास, गणेश सोरेन,सरताज अंसारी पवन मंडल आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।

रिपोर्टर- राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.