नावाडीह में जुर्म को छुपाने लिए एक शराबी ने अपने शरीर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया

बांका : जिले के चांदन थाना अंतर्गत नवाडीह गांव में सोमवार को पति पत्नी के विवाद में शरबी पति ने अपने शरीर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार चांदन पंचायत अंतर्गत नावाडीह निवासी कालेश्वर तुरी के पांचवें पुत्र गुड्डू तुरी लगातार 5 दिन से शराब पीकर नशे में चूर रहकर घर में सभी परिजनों के साथ गाली गलौज मारपीट कर रहा था। माता-पिता एवं उसके भाइयों सभी रिश्तेदार अलग-अलग रहने लगे। माता-पिता दुर्गा पूजा ऐसा दिन में कलह के कारण सत्तू पीकर अपनी जीवन यापन बाहर में बिताने लगे। जब उनका पुत्र गुड्डू तुरी से किसी से बातें नहीं होने लगी। कल 2:00 बजे रात्रि से अपनी पत्नी लाली देवी के साथ मारपीट करने लगा, इसकी सूचना पिता कालेश्वर तुरी, भाई महेश तुरी के द्वारा लाली देवी के मायके वाले को सूचना दी गई। सूचना पाते ही जमुई जिले के खुरंडा गांव से लाली देवी के भाई सोनू तुरी, चाचा लटलु तुरी, चंद्रावती देवी, एवं उनकी मां नवाडीह पहुंचकर इंसाफ की गुहार करने लगी। लेकिन गुड्डू शराब के नशे में धुत किसी की बातें सुनने को तैयार नहीं था। मजबूरन पिता भाई एवं लाली देवी के परिजन चांदन थाने में शिकायत की।
चांदन पुलिस प्रशासन तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर गुड्डू तुरी की तलाश की गई। लेकिन पुलिस प्रशासन को आते देख गुड्डू तुरी घर से भाग गया।
पिता कालेश्वर तुरी ने बताया कि चांदन पुलिस प्रशासन मेरे घर नवाडीह से लौट कर आने के बाद हम लोगों ने घर पहुंचे, मेरा पांचवा पुत्र गुड्डू तुरी चांदन पुलिस प्रशासन को देखकर कहीं छुप गया था। इसके पूर्व बक्सा, टोटो, घर एवं घर में मौजूद भाभी को पेट्रोल छिड़ककर जलाना चाहता था। लेकिन जैसे ही सभी परिजन घर पहुंचे गुड्डू तुरी ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया। मोहल्ले में अफ़रा-तफ़री मच गई।
उन्होंने बताया कि घर में गनीमत रहा कि जूट बोरा था। पुत्र को जलते हुए देखकर बचाने के ख्याल से बोरे से गुड्डू को ढक दिया। फिर घायल अवस्था में चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर शशिकांत कुमार एवं डॉ प्रीति कुमारी ने उसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर प्रीति कुमारी ने बतायी कि गुड्डू तुरी लगभग 75% जल चुका है। उसे इलाज हेतु देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्टर- राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.