चांदन बाराटांड़ में जमीन संबंधित विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, एक महिला सहित तीन लोग घायल

बांका : चांदन थाना अंतर्गत बाराटांड़ गांव में जमीन संबंधित विवाद को लेकर आज गुरुवार को दो पक्षों में हुई मारपीट। जिसमें एक ही पक्ष के एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये। जख्मी अर्जुन यादव पिता पलटु यादव बाराटांड़ गांव निवासी ने बताया कि आज गुरुवार सुबह-सुबह मेरा गोतिया गुलाबी यादव अपना मकान नव निर्माण कर रहा था। लेकिन सारी संपत्ति ईजमाल है, और आपसी जमीन में बंटवारा नहीं हुआ है। इसलिए मैंने मकान बनाने के लिए मना किया। लेकिन गुलाबी यादव पिता स्वर्गीय मछली यादव मानने को तैयार नहीं थे। इसी क्रम में बात विवाद बढ़ गई। और गाली गलौज करते हुए गुलाबी यादव पिता स्वर्गीय मछली यादव, प्रकाश यादव पिता गुलाबी यादव, शोभा देवी पति गुलाबी यादव, आदि ने मिलकर हम लोगों के साथ मारपीट प्रारंभ कर दिया। जिससे मेरी भाभी सुनीता देवी उम्र 30 वर्ष पति प्रदीप यादव, प्रदीप यादव उम्र 35 वर्ष पिता पलटु यादव, मां केटकाही देवी उम्र 65 वर्ष एवं मैं खुद अर्जुन यादव उम्र 30 वर्ष घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लप्पड़ -झप्पड के साथ गुलाबी यादव की ओर से ईट पत्थर से प्रहार किया जा रहा था। मुझे मारते देखकर मेरी भाभी सुनीता देवी मुझे बचाने के लिए दौड़ पड़ी, उसे भी माथे पर मार कर लहू -लोहान कर दिया। जिससे वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ी, फिर ग्रामीणों की सहयोग से चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया हूं। जहां डॉक्टर रजनीश कुमार प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में चांदन थाना में आवेदन दे दिया हूं। डॉ रजनीश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन ने बताया कि सुनीता देवी को माथे के ऊपर चोट लगी है, प्राथमिक उपचार हो गई है ठीक हो जाएगी।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.