बांका के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के नौ प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना- अपना नामांकन दाखिल किया

बांका : विधानसभा आम चुनाव को लेकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आधा दर्जनों से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा शुक्रवार को दाखिल किया। बांका के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी सह वर्तमान विधायक मनोज यादव, बेलहर विधानसभा के लिए जनसुराज पार्टी से ब्रजकिशोर पंडित, अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्पित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह, कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार पूरनलाल टुडू, अन्य विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सिंह चंद्रवंशी, उमाकांत यादव, लदान कुमार सिंह, रितेश कुमार झा, आदि ने बांका अनुमंडल कार्यालय परिसर में एवं बांका समाहरणालय पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया। उम्मीदवारों के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे। साथ ही समर्थकों ने अपने-अपने क्षेत्र के नेताओं के समर्थन में नारेबाजी भी की।
बेलहर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी मनोज यादव ने नामांकन के बाद बिजीखरवा में नामांकन सह आशीर्वाद जनसभा का आयोजन किया था। जिसमें तीन प्रखंड बेलहर, चांदन एवं फुल्लीडुमर प्रखंड के महिला पुरुषों ने आशीर्वाद जनसभा में भाग लिया। हनुमान नगर बिजी खरवा में आशीर्वाद जनसभा में तीनों प्रखंडों के आए, अपार जन समर्थकों ने जैसे ही मनोज यादव मंच पर आशीर्वाद मांगने आए। उस जनशैलाव भीड़ में लोगों ने अपनी -अपनी हाथों को उठाकर एनडीए के समर्पित नेता, जदयू प्रत्याशी मनोज यादव को कहा, मनोज यादव तुम मत घबराना, तेरे पीछे हम सभी लोग खड़ा है। आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रत्याशी मनोज यादव ने कहा कि मैं आपका बेटा, आपका दोस्त ,आपका मित्र हूं, मैं 5 साल के कार्यकाल में आपका हर क्षेत्र को घुमा हूं, विकास की दृष्टि से देखिए, मुझे जहां बना, जैसे भी हो, आपकी बातें आपकी मांगे माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाते हुए क्षेत्र की विकास में तत्पर रहा हूं। विकास का कार्य किया हूं। जिसने भी मुझे बुलाया मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। मैं इस बार बेलहर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर आपसे अपनी वोट मांग रहा हूं। मेरी पहचान आपकी क्षेत्र की विकास है, मेरी पहचान आपकी समस्या का निदान के लिए ऑन द स्पॉट किया हूं। कुछ ऐसी समस्या होगी जिसकी निदान तुरंत नहीं हुई होगी। लेकिन उस काम को भी पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.