राजद बांका जिला महासचिव मिठन यादव ने दिया त्यागपत्र,निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दिया नामांकन

बांका : जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र बड़ी रोचक विधानसभा बनने जा रही है। इस क्षेत्र के पार्टी दर पार्टी का अस्तित्व कुछ अजीब सी है। करवट किस समय किस नेताओं ने ले लेगी, इसका पहचान करना मुश्किल है, हालांकि उपर के पार्टी सिर्स नेताओं की भूल से भी कार्यकर्ताओं में भी बगावत की बुआ आने लगती है। और आना भी चाहिए, जिसने अपनी पार्टी की झंडा जिंदगी भर हाथ में लिए आपके समक्ष ईमानदारी पूर्वक हमेशा खड़ा रहा। लेकिन आपकी फीडबैक 0/0 है ,तो बगावत तो होगी। क्षेत्र की जनता मालिक आपका अस्तित्व व्यक्तित्व, आपकी क्रियाकलाप, क्षेत्र की विकास एवं जनताओं के समस्या आपकी पहचान सभी बिन्दुओं पर मंथन करती है। और अंत में वोट देने की निर्णय लेती है। इसी कड़ी में राजद के संघर्षशील नेता, राजद बांका जिला महासचिव,सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मिठन यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आज सोमवार को बेलहर विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर, चुनावी दंगल के मैदान में कूद पड़े हैं।
मिठन यादव ने कहा कि राजद के ईमानदार सिपाही बनकर तीस वर्षों तक राजद में रहकर काम किया हूं। और मेरे साथ कई ऐसे ईमानदार, संघर्षशील, योग्यतापूर्ण कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपनी सब कुछ दाब पर लगाकर राजद का दामन थाम कर सेवा की है। लेकिन जब टिकट की बारी आई, ऐसे आदमी को टिकट दे दिया, जिसने कल दामन थामा राजद का, और आज हो गए इस विधानसभा के प्रत्याशी। इतना ही नहीं पिता जदयू के सांसद, पुत्र राजद के प्रत्याशी, और जिसने राजद को सीचा, उसकी कोई मोल नहीं, यह कैसी इंसाफ उन्होंने कहा कि मुझे अपनी मान- सम्मान पर आघात हुई है। मैं जिला स्तर के नेता होने के कारण सभी का नेतृत्व करता था। लेकिन क्या हुआ, ढाक के तीन पात। इसलिए मैं अपने समर्थकों के इच्छा अनुसार आज बेलहर विधानसभा सीट से निर्दलीक के रूप में नामांकन किया हूं।
रिपोर्टर - राकेश कुमार बच्चू
No Previous Comments found.