ठंड से ठिठुरा सारा शहर, चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलाव की व्यवस्था की मांग
बांका : चांदन प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड ने लोगों को मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं चांदन अंचल अधिकारी की ओर से अब तक अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इससे आमजन खासकर गरीब, वृद्ध व राहगीर ठिठुरने को मजबूर हैं। इस समय का ठंड ग्रामीण के साथ-साथ प्रखंड अधिकारी, पदाधिकारी भी महसूस करते हैं, और ठंड का एहसास कर समय पर ब्लॉक छोड़ जाते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थल जैसे चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चांदन बस स्टैंड, गांधी चौक, हटिया, एम एम के स्कूल के समक्ष शहीद चौक, दुबे मंदिर के पास आदि स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी। ताकि राहगीरों स्थानीय दुकानदारों व अन्य लोगों को ठंड की राहत मिल सके। लेकिन इस बार अब तक चांदन अंचलाधिकारी की ओर से कहीं भी अलाव व्यवस्था नहीं की गई है। चांदन प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में नाराजगी है।
चांदन पीएचसी डॉ प्रीति कुमारी, डॉ शशिकांत, एएनएम इन्दु दीदी, आदि ने बतायी कि आज चांदन अस्पताल में 6 प्रसव से पीड़ित महिलाएं अस्पताल में भर्ती की गई है। एवं साथ में लगभग 10 की संख्या में बंध्याकरण होगा। जिसमें सभी महिलाओं के साथ दो से तीन लोग साथ में आए हैं। जिन्हें इस कड़ाके की ठंड में अस्पताल के इर्द-गिर्द घूम फिर कर रात गुजारनी होगी। ऐसी स्थिति में अस्पताल परिसर में अलाव की व्यवस्था अत्यंत जरूरी है। हम सब अंचलाधिकारी से मांग करते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी अलाव की व्यवस्था की जाय, ताकि मरीजों के साथ आए लोगों को, इस ठंड से राहत मिले। अस्पताल में मेरा गार्ड 24 घंटा तैनात रहते हैं। आपकी आवश्यकता अनुसार सभी प्रकार की राहत एवं सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं। लेकिन उन्हें भी इस कड़ाके की ठंड का सामना करने के लिए अलाव की आवश्यकता होती है। ठंड के कारण किसी को भी कोई दुर्घटना हो सकती है।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू

No Previous Comments found.